अहमदाबाद में क्यों चकित रह गईं जरीन खान
By - Bhaskar Hindi |14 March 2020 4:00 PM IST
अहमदाबाद में क्यों चकित रह गईं जरीन खान
हाईलाइट
- अहमदाबाद में क्यों चकित रह गईं जरीन खान
मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि अहमदाबाद में पतंगबाजी उत्सव का आनंद लेना अपने आप में अनूठा अनुभव है।
अभिनेत्री ने कहा, मैं अभी भी उत्तरायण और पतंगबाजी उत्सव के नशे में हूं। लोगों की ऊर्जा असाधारण है। रंग-बिरंगी पतंगों के साथ आसमान बेहद खूबसूरत नजर आता है, यहां के लोग काफी विनम्र हैं और खासकर खाना, और स्वादिष्ट गुजराती थाली।
अभिनेत्री ने आगे कहा, अगर कोई मुझसे इस यात्रा के दौरान सबसे अच्छी याद के बारे में पूछता है तो मेरे लिए यह बताना कठिन होगा।
अभिनेत्री एएक्सएन पर प्रसारित होने वाले शो जीप बॉलीवुड ट्रेल्स के कारण अहमदाबाद की यात्रा पर गई थीं।
Created On :   14 March 2020 4:00 PM IST
Next Story