By - Bhaskar Hindi |11 Aug 2018 9:10 AM IST
टीम डिजिटल, मेलबोर्न. वाशिंग मशीन से कपडे धोते हुए करंट का झटका लगने से हायले रोजेट (22) की मौत हो गयी. लेकिन अस्पताल में 6 दिन कोमा में रहने के बाद वह ज़िंदा भी हो गयी.
हायले वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी। तभी पास में रखे मेटल टब से उनका हाथ चिपक गया और तेज झटका लगने से उसकी मौत हो गई।
लेकिन पति की सूझ-बूझ से वह फिर से जिंदा हो गई। हायले ने बताया कि झटका इतना तेज था कि वह दूर जा कर गिर पड़ी। वहीं, उनका पति उन्हें इस हालत में देखकर घबरा गया।
ट्रेंट का कहना था कि हायले की न तो पल्स चल रही थी और न ही हार्टबीट। उन्होंने बताया कि इस नजारे को देखने के बाद मैं काफी घबरा गया था।
हालांकि, कुछ समय बाद हायले को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया। इतना ही नहीं इस हादसे के बाद वह 6 दिन तक कोमा में रही और धीरे-धीरे उसकी रिकवरी होनी शुरू हुई और जल्द ही पूरी तरह फिट हो गई।
]]>Created On :   22 May 2017 5:08 PM IST
Next Story