आयुष्मान एथलीट की भूमिका निभाने को कर रहे कड़ी मेहनत
By - Bhaskar Hindi |6 Oct 2020 5:30 PM IST
आयुष्मान एथलीट की भूमिका निभाने को कर रहे कड़ी मेहनत
हाईलाइट
- आयुष्मान एथलीट की भूमिका निभाने को कर रहे कड़ी मेहनत
मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म में एक एथलीट की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसके चलते अभिनेता अपने शारीरिक बदलाव में के लिए जम के मेहनत कर रहे हैं।
अभिनेता मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह जिमखाने में वजन उठाते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, एक अलग फिल्म के लिए अलग बदलाव। मूवी की तैयारी और भी मजबूत।
अभिनेता को आगामी फिल्म में एक एथलीट की भूमिका में देखा जाएगा, जो एक प्रेम कहानी के रूप में पेश किया गया है।
अनाम फिल्म उत्तर भारत पर आधारित है। इसकी शूटिंग की शुरुआत इसी महीने होगी।
फिल्म को अगले साल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   6 Oct 2020 11:00 PM IST
Tags
Next Story