यामी ने साझा की अपने स्कूल के पहले दिन की तस्वीर

Yami shared a picture of her first day of school
यामी ने साझा की अपने स्कूल के पहले दिन की तस्वीर
यामी ने साझा की अपने स्कूल के पहले दिन की तस्वीर

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस) अगर आप अभिनेत्री यामी गौतम को स्कूल के ड्रेस में देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना होगा। उन्होंने फोटो शेयरिंग एप पर अपने स्कूल के पहले दिन की तस्वीर साझा की है।

ग्रे ट्यूनिक में स्कूल का आईकार्ड लगाए छोटी यामी पूरी तरह से स्कूल जाने के लिए तैयार हैं, इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, स्कूल का मेरा पहला दिन, मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि मुझे नहीं पता था कि यह कितना मायने रखता है लेकिन मैं यूनिफॉर्म में तैयार होकर उत्साहित थी और देखने के लिए बेसब्र थी कि मेरे मां पापा मुझे कहा ले जा रहे हैं, और मेरी यह जिज्ञासा हमेशा बनी रही।

इसके साथ ही उन्होंने अपने फॉलोवर्स से जिंदगी के हर पल को जीने के लिए भी कहा।

यामी ने आगे लिखा, जीवन के हर पल को हमें उत्साहित करने दें, कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह हमें कहां ले जाती है, बस विश्वास करो, इसे गले लगाओ और चलते रहो हैशटैगघरपररहें हैशटैगसुरक्षित रहें।

Created On :   24 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story