Indian Movie Trending In Pakistani: पाकिस्तान में नंबर वन ट्रेंड कर रही सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ, जानें कब हुई थी रिलीज

- पाकिस्तान में नंबर वन ट्रेंड कर रही इंडियन फिल्म
- सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ
- जाने कब हुई थी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय सेना ने जम्मू के पहलगाम में हुए आंतकी हमले का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए ले लिया है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की उन 9 जगहों को निशाना बनाया गया था जिसमें सौ आतंकी मारे गए हैं। लेकिन जहां इंडिया ने पाकिस्तानी फिल्म को बैन कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानियों को एक इंडियन फिल्म काफी पसंद आ रही है जोकि पाकिस्तान में ट्रेंड कर रही है। नेटफ्लिक्स के Tudum की एक लिस्ट सामने आई है जिसमें सैफ अली खान की फिल्म ट्रेंड कर रही है।
पाकिस्तान की ट्रेडिंग लिस्ट
दरअसल नेटफ्लिक्स की सीरीज ज्वेल थीफ इन दिनों पाकिस्तान में खूब देखी जा रही है। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर ये फिल्म ज्वेल थीफ पाकिस्तान में नंबर वन ट्रेंड कर रही है। नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट ने टॉप 10 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट शेयर की है। जिसमें ज्वेल थीफ नंबर वन है। बता दें कि पिछले हफ्ते ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में भी इस फिल्म ने पहले नंबर पर कब्जा जमाया था। फिल्म को ग्लोबली अब तक 8.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
25 अप्रैल को रिलीज हुई थी फिल्म
सैफ और जयदीप की ये फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म का आईएमडीबी पर सिर्फ 4.1 की ही रेटिंग मिली है लेकिन अब दो हफ्ते बाद ये सिर्फ इंडिया ही नहीं पाकिस्तान की भी पहली पसंद बन चुकी है। फिल्म में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के अलावा निकिता दत्ता, कुणाल कपूर और कुलभूषण खरबंदा जैसे बड़े स्टार्स भी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है।
Created On :   8 May 2025 5:18 PM IST