Dhurandhar X Review: ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में आते ही मचाया धमाल, संजय दत्त की एंट्री पर बजी सीटियां, लोग बोले- 'रणवीर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस'

‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में आते ही मचाया धमाल, संजय दत्त की एंट्री पर बजी सीटियां, लोग बोले- रणवीर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद अब रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर 'धुरंधर' के साथ कमबैक किया है। अपने दमदार ट्रेलर की वजह से ये फिल्म पहले ही काफी बज क्रिएट कर चुकी थी वहीं अब फाइनली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं फिल्म का फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने अब सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद अब रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर 'धुरंधर' के साथ कमबैक किया है। अपने दमदार ट्रेलर की वजह से ये फिल्म पहले ही काफी बज क्रिएट कर चुकी थी वहीं अब फाइनली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं फिल्म का फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने अब सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है। फिल्म में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को अब तक की उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं। वहीं संजय दत्त की एंट्री पर दर्शक सीटियां बजाते नजर आए हैं।

सोशल मीडिया रिव्यू

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ फाइनली आज, 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज हो गई है। पहले दिन के पहले शो में उमड़े फिल्म प्रेमियों ने अब सोशल मीडिया पर रिव्यू देना शुरु कर दिया है और शुरुआती रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव लग रहे हैं। बता दें कि कई लोगों ने फिल्म की स्टोरी और रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ की है।

एक एक्स यूजर ने लिखा, "अभी धुरंधर देखी और ये एक पावरहाउस है! 4/5। एक हाई-एड्रेनालाईन देशभक्ति ड्रामा जो पहले फ्रेम से हिट होता है #रणवीरसिंह मेजर मोहित के रूप में अपने सबसे इंटेंस परफॉर्मेंस में से एक देते है - साहसी, भावनात्मक, बिल्कुल कमांडिंग।" संजय दत्त की एंट्री को लोगों ने धांसू बताया है।

एक दूसरे यूजर्स ने लिखा, "धुरंधर वाकई धमाकेदार है! पहली फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक, यह फिल्म आपको बांधे रखती है। शानदार अभिनय, दमदार कहानी, बेहतरीन निर्देशन - सब कुछ बिलकुल सही है।"

यह भी पढ़े -सेलिना जेटली की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, एक्ट्रेस ने बताया, 'आशा की किरण'

एक यूजर्स ने किया "फिल्म में बड़े पैमाने पर एक्शन, मजबूत भावनाओं और एक सटीक कथा के बीच बैलें, बनाया गया है, बिना पेस खोए. एक्शन सीन वास्तविक, जमीनी और खूबसूरती से कोरियोग्राफ किए गए लगते हैं, खासकर युद्ध और रेस्क्यू सीन्स।”

फैन ने ऑस्ट्रेलिया में देखी 'धुरंधर'

एक फैन ने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ऑस्ट्रेलिया में देखी। इसे देखने के बाद यूजर ने रिव्यू देते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की और इसे जरूर देखने वाली फिल्म बताया। यूजर ने तीन शब्दों में फिल्म का रिव्यू बताते हुए इसे जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म बताया। उसने आगे लिखा, ‘धुरंधर एक जबरदस्त देशभक्ति एक्शन ड्रामा है, जो जबरदस्त हिट है। रणवीर सिंह ने एक सुपर जासूस के रूप में अब तक का अपना बेस्ट फॉर्मेंस दिया है।

यह भी पढ़े -जीनत अमान ने सवाल पूछा, क्या आज भी कपड़ों से तय होती है महिला की गलती?

Created On :   5 Dec 2025 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story