अपकमिंग फिल्म: जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्शन के साथ रिलीज हुआ फिल्म वॉर 2 का टीजर, कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का

- रिलीज हुआ फिल्म वॉर 2 का टीजर
- जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्शन
- कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में हैं। फैंस इस मूवी की एक-एक अपडेट के लिए एक्साइटेड हैं। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को एक साथ देखने के इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फाइनली मेकर्स ने इस इंतजाक को खत्म कर दिया है और फिल्म वॉर 2 का एक्शन पैक्ड टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्शन करने नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म से कियारा का भी लुक सामने आ गया है एक्ट्रेस पूरे टीजर में ग्लैमर का तड़का लगाती दिख रहा हैं।
टीजर में क्या है
1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर की शुरूआत जूनियर एनटीआर के वॉइस ओवर के साथ होती है। जिसमें वो ऋतिक रोशन के किरदार कबीर को चैलेंज कर रहे हैं। वो कबीर को इंडिया का बेस्ट सोल्जर और रॉ बेस्ट एजेंट बताते हुए कहता है वॉर के लिए तैयार हो जाओ। टीजर में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। टीजर में रेसिंग, ट्रेन पर फाइटिंग और प्लेन के सीक्वंस भी देखने को मिल रहे हैं। टीजर में इस्तांबुल के अलावा किसी बर्फीले शहर की भी झलक मिली है। साफ है कि फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त फेस ऑफ देखने को मिलेगा। हालांकि, टीजर में ऋतिक का कोई डायलॉग नहीं है। वहीं टीजर में कियारा की भी झलक दिखाई गई जहां पहले वो एक बिकनी में नजर आती हैं उसके बाद ऋतिक के साथ रोमांस करती दिखाई देती है।
स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है ‘वॉर 2’
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। ये साल 2019 में आई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का सीक्वल है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘वॉर 2’ में ऋतिक एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के किरदार में नजर आएंगे। जबकि जूनियर एनटीआर फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को यशराज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
Created On :   20 May 2025 1:55 PM IST