अपकमिंग सीरीज: क्रिमिनल जस्टिस 4 का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, इस बार सच के तीन पहलू, कैसे सुलझाएंगे माधव मिश्रा उर्फ पंकज त्रिपाठी?

क्रिमिनल जस्टिस 4 का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, इस बार सच के तीन पहलू, कैसे सुलझाएंगे माधव मिश्रा उर्फ पंकज त्रिपाठी?
  • क्रिमिनल जस्टिस 4 का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज
  • इस बार सच के तीन पहलू
  • जाने कब और कहां होगी स्ट्रीम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ ओटीटी की सबसे पॉपुलर कॉर्ट ड्रामा ने से एक है। इसके तीनों सीजन को दर्शकों का जमकर प्यार मिला। इस सीरीज में दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी के शानदार काम किया है। वहीं तीसरा सीजन देखनो को बाद से दर्शक इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थे। बीते दिनों मेकर्स ने सीरीज का टीजर रिलीज किया था। वहीं अब दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है जोकि सस्पेंस से भरा हुआ है। इस बार सीरीज में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का एंगल भी जोड़ा गया है। इस बार माधव मिश्रा उर्फ पंकज त्रिपाठी के सामने सच के तीन पहलू होंगे जिन्हें नजर आएंगे एक्टर।

कैसा है ट्रेलर

दो मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि माधव मिश्रा के पास इस बार एक हाई प्रोफाइल केस आया हुआ है। जिसमें डॉक्टर राज नागपाल पर उनकी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप है। अपने पति को बचाने के लिए राज नागपाल की पत्नी अंजू नागपाल मशहूर वकील माधव मिश्रा के पास पहुंचती है। हालांकि, फिर कैसे अंजू नागपाल खुद एक आरोपी बन जाती हैं और वो अपना एक अलग वकील करती हैं। इस तरह से एक केस में दो आरोपी हैं और तीन वकील हैं। यहां से कहानी आगे बढ़ती है और एक जबरदस्त सस्पेंस भरा कोर्ट रूम ड्रामा शुरू होता है।

सीरीज कास्ट

क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ जीशान अय्यूब की एंट्री हुई है। इसके अलावा श्वेता बसु प्रसाद, मीता वशिष्ठ, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह और आत्म प्रकाश मिश्रा अहम रोल में नजर आएंगे। रोहन सिप्पी ने ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का चौथा सीजन डायरेक्ट किया है। इस सीरीज को आप 29 मई से जियो-हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Created On :   14 May 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story