फिर आमने सामने विवेक अग्निहोत्री और उर्फी जावेद, इस बार ऐश्वर्या राय के कपड़ों पर छिड़ी 'ट्विटर वार'

फिर आमने सामने विवेक अग्निहोत्री और उर्फी जावेद, इस बार ऐश्वर्या राय के कपड़ों पर छिड़ी ट्विटर वार
  • विवेक अग्निहोत्री ने एश्वर्या राय बच्चन के कान्स लुक पर किया ट्वीट
  • उर्फी जावेद ने दिया करारा जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वे आए दिन फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े सलेब्स को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। जिससे हर बार ट्वीटर पर एक जंग सी छिड़ जाती है। इस बार ये जंग डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उर्फी जावेद के बीच छीड़ गई। दरअसल बीते दिनों एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन के कान्स लुक को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट को देखकर उर्फी जावेद भड़क गईं और उन्होंने विवेक अग्निहोत्री को जमकर फटकार लगाई।

विवेक का ट्वीट

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐश्वर्या राय बच्चन की कान्स 2023 रेड कार्पेट वाली एक फोटो पोस्ट की है। तस्वीर में रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन बड़े हुडी वाले गाउन में नजर आ रही हैं और उनकी ड्रेस को पीछे से एक शख्स संभाल रहा है। विवेक ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'क्या आपने कभी 'कॉस्ट्यूम स्लेव्स' जैसा शब्द सुना है, जो ज्यादातर लड़कियां होती हैं। आप उन्हें इंडिया में हर फीमेल सेलेब्स के साथ देख सकते हैं। ऐसे असहज फैशन के लिए हम इतने मूर्ख और ऑवरपोसेसिव क्यों बनते जा रहे हैं?'

इसके आगे विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि, मेरी टिप्पणी का एश्वर्या राय बच्चन से कोई लेना-देना नहीं है। यह केवल 'पोशाक गुलामी' के अजीब विचार के बारे में है और एश्वर्या राय बच्चन इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। वह सिर्फ एक मॉडल/फैशन एंबेसडर हैं।

उर्फी ने दिया जबाव

उर्फी जावेद जितना अपने ड्रेसिंग सेन्स के लिए सुर्खियों में रहती हैं वे उतना ही अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाती हैं। उर्फी ने ट्रोलर्स से लेकर कई बड़े बड़े बड़े सलेब्स को करारा जवाब देकर चुप किया है। डायेक्टर विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट देखने के बाद उर्फी ने ट्वीट का रिप्लाई किया और डारेक्टर को एक सलह भी दे डाली। उर्फी ने लिखा- 'मैं जानना चाहती हूं कि आपने कौन से फैशन स्कूल से अपनी डिग्री ली है? आपको देखकर लगता है आपको फैशन की काफी समझ है, फैशन मूवी देखकर आपको डायरेक्ट करनी चाहिए थी।'

Created On :   20 May 2023 1:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story