अपकमिंग फिल्म: कब आएगा साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल फिल्म 'कंगुवा' का ट्रेलर? मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर अनाउंस की डेट

कब आएगा साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल फिल्म कंगुवा का ट्रेलर? मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर अनाउंस की डेट
  • कब आएगा फिल्म 'कंगुवा' का ट्रेलर?
  • मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर अनाउंस की डेट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा काफी समय से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फर्स्ट लुक आने के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज को इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया था जिसनें लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था। अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट अनाउंस कर दी है। 'कंगुवा' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर शेयर किया है।

यह भी पढ़े -'कौन बनेगा करोड़पति' सपनों और आकांक्षाओं की एक साझा यात्रा अमिताभ बच्चन

इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

'कंगुवा' का मच अवेटेड ट्रेलर 12 अगस्त को रिलीज किया जाएगा और इसकी जानकारी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर दी है। 'कंगुवा' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर शेयर किया है और इसके साथ ही फिल्म के मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज की तारीख की बताई है। स्टूडियो ग्रीन्स ने एक नया पोस्ट शेयर किया है जिसमें सूर्या तलवार लेकर एक्शन की मुद्रा में बैठे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इंतजार हुआ खत्म, जीत का समय करीब आ रहा है। एक अनोखे जश्न के लिए तैयार हो जाइए। द ग्रैंड 'कंगुवा ट्रेलर' इस 12 अगस्त से आपका होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े -जयंती विशेष प्रेम अदीब ऐसा हीरो जिसे पूजता था भारत, आठ बार निभाया श्री राम का किरदार

साल की बिग बजट फिल्म होगी कंगुवा

'कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। फिल्म को कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है।

यह भी पढ़े -‘द ब्लफ’ के सेट पर प्रियंका चोपड़ा का ‘आखिरी दिन’ ‘मॉर्निंग मास्क’ के साथ हुआ शुरू

विलेन के रोल में होंगे बॉबी

फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब बॉबी देओल साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म एनिमल में नेगेटिव रोल करने के बाद बॉबी बॉलीवुड के एक शानदार विलेन के रुप में उभरे हैं। ऐसे में फिल्म ‘कंगुवा’ में बॉबी विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म कंगुवा 10 अक्टूबर 2024 को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होगी।

Created On :   10 Aug 2024 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story