डेटिंग रूमर्स: कौन हैं श्रुति चौहान? 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे संग फैले हैं अफेयर के रूमर्स, इंस्टा पर है काफी फेमस

- कौन हैं श्रुति चौहान?
- अहान पांडे संग फैले हैं अफेयर के रूमर्स
- इंस्टा पर है काफी फेमस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अहान पांडे अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'सैय्यारा' को लेकर चर्चा में हैं और फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने मात्र तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म क शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं। इसी के साथ अहान रातों रात स्टार बन गए हैं और इंस्टाग्राम पर उनक एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। जहां अहान का धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू हुआ है तो वहीं अब हर कोई इस डेब्यूटेंट एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड है। लोग ये भी जानना चाहते हैं कि अहान पांडे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान कौन हैं। हालांकि अहान और श्रुति ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है लेकिन श्रुति ने जब सैयारा के रिव्यू की पोस्ट शेयर की तो दोनों के अफेसर की अफवाहें भी तेज हो गईं।
कौन है श्रुति चौहान?
खबरों के मुताबिक, श्रुति चौहान एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं वे जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में नज़र आई थीं। उन्होंने फिल्म में माया का किरदार निभाया थाष वह जयपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने ज्योति विद्यापीठ कॉलेज से आर्ट्स की पढ़ाई की है। श्रुति सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ म्यूजिक वीडियो 'हद से' में भी नजर आ चुकी हैं।
इंस्टा पर काफी फेमस हैं श्रुति
बता दें कि अहान पांडे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं। उनके 223 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। खुशी कपूर, अलाया एफ, पलक तिवारी, ईशान खट्टर, अनन्या पांडे, अलीज़ेह अग्निहोत्री, सुहाना खान, आर्यन खान, नव्या नंदा और रणवीर सिंह जैसे बड़े नाम उन्हें ऐप पर फॉलो करते हैं।
श्रुति की इस पोस्ट के बाद अहान पांडे संग फैले अफेयर के रूमर्स
श्रुति ने अपनी पोस्ट में अहान के लिए लिखा था, “उस लड़के के लिए जिसने अपनी पूरी लाइफ में इसका सपना देखा, उस लड़के के लिए जिसने इस पर विश्वास किया जब किसी और ने नहीं किया, जिसने इस पल के लिए अपना सब कुछ दे दिया। वह जो किसी से भी ज्यादा इसका हकदार है! यह मंच आपका है अहान पांडे आई लव यू, मुझे तुम पर गर्व है, मैं रो रही हूं मैं चिल्ला रही हूं और मैं केवल यही कामना और प्रार्थना कर रही हूं कि आपके लिए और भी बहुत कुछ आए! दुनिया आखिरकार आपको जान जाएगी और आप क्या कर सकते हैं! हमेशा के लिए।" इसी के बाद दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में है।
यह भी पढ़े -मां बनने के लिए तड़प रही थीं ये बॉलीवुड हसीनाएं, सरोगेसी ने पूरी की ख्वाहिश
Created On :   22 July 2025 2:03 PM IST