फैक्ट चेक: क्या वायरल वीडियो में बताया गया मंदिर आयोध्या का राम मंदिर है? जानें दावे का सच

क्या वायरल वीडियो में बताया गया मंदिर आयोध्या का राम मंदिर है? जानें दावे का सच
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
  • आयोध्या में बन रहे राम मंदिर का बताया जा रहा
  • पड़ताल में फर्जी पाया गया दावा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर है। इस बीच इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लाइटों से जगमगाती एक इमारत दिख रही है। इसे आयोध्या का राम मंदिर बताकर शेयर किया जा रहा है। कहा जा रहा है लाइटिंग का काम पूरा होने के बाद मंदिर काफी भव्य नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, 'अयोध्या राम मंदिर में विद्युत कार्य पूर्ण। अलौकिक जगमगाहट। जय श्री राम।'

पड़ताल - वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने उसके बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके लिए सबसे पहले हमने वीडियो को उसके कीफ्रेम्स के जरिए रिवर्स सर्च किया। जिसमें हमें इससे मिलती-जुलती हुई फोटोज कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिलीं। अक्टूबर को प्रभात खबर में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक ये फोटो कोलकाता के सियालदह में सजे दुर्गा पंडाल की है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि इस पंडाल को आयोध्या के राम मंदिर के जैसा बनाया गया था। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस भव्य पंडाल का उद्धाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पंडाल को लेकर एक ट्वीट किया था। 16 अक्टूबर को किए इस ट्वीट में शाह ने लिखा था कि, 'आज पश्चिम बंगाल के सियालदह में एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तरह आकर्षक तरीके से बनाया गया यह पंडाल अपनी भव्यता से किसी को भी अचंभित कर सकता है। दुर्गा पूजा का मतलब बुराई पर अच्छाई की जीत है। मां दुर्गा हमें उस बुराई को हराने की शक्ति प्रदान करें जो हमारे समाज पर अंधकार फैलाती है और इस तरह समृद्धि और खुशहाली से समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करेगी।'

इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो नजर आ रही इमारत आयोध्या का राम मंदिर नहीं, बल्कि कोलकाता के सियालदह में बना दुर्गा पंडाल था। जिसे अक्टूबर में नवरात्रि के समय राम मंदिर की ही तर्ज पर बनाया गया था।

Created On :   18 Dec 2023 4:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story