Fake News: क्या बाबा रामदेव ने कराया जर्मनी में ऑपरेशन

Baba ramdev knee surgery in germany fake news fact check
Fake News: क्या बाबा रामदेव ने कराया जर्मनी में ऑपरेशन
Fake News: क्या बाबा रामदेव ने कराया जर्मनी में ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों बाबा रामदेव निशाने पर आ गए हैं। एक फोटो को लेकर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। दरअसल फोटो में बाबा रामदेव एक अस्पताल के बिस्तर पर दिख रहे हैं। उनको लोगों ने घेर रखा है और दो लोग उन्हें पानी का गिलास दे रहे हैं। फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है बाबा रामदेव ने जर्मनी में अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया है। फेसबुक पर तस्वीर को Kalpesh Chavda ने पोस्ट किया है। इनके पोस्ट पर कैप्शन है कि करो योग, रहो निरोग। योग गुरु रामदेवा के घुटनो का जर्मनी में सफल ऑपरेशन।  तुम स्वदेशी अपनाओ, ये आदमी ही कहता था ना, मूत्र पीने और गोबर खाने से फलां रोग ठीक होता है, ढिमका रोग ठीक होता है। खुद खाता नहीं दूसरो को खिलाता है। 

 

 

Created On :   26 July 2019 12:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story