- अमेरिका से आई खुफिया रिपोर्ट: चीन-पाक से जारी रहेगा विवाद, मोदी के नेतृत्व में मजबूत हुआ भारत
- IPL 2021: सूर्यकुमार के बाद चमके चाहर-पांड्या, मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को हराया
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 60,212 कोरोना पॉजिटिव मिले, 281 लोगों की जान गई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8998 नए मामले, 40 की मौत हुई
- किसान आंदोलन : राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी, एक माह से परेशान कर रहा है युवक
Fake News: यूनिसेफ ने कहा कोरोनावायरस हाथ में 10 मिनट रहता है? जानें क्या है सच

डिजिटल डेस्क। फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोनावायरस हाथों में 10 मिनट तक रहता है। इसलिए अपने पास सैनिटाइजर रखना चाहिए। वायरल पोस्ट में सोर्स यूनिसेफ को दिया गया है। बता दें सैनिटाइजर को रखना और हाथों को साफ रखना अच्छी आदत हैं, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि कोविड 10 मिनट में हाथों में रहता है।
किसने किया शेयर?
फेसबुक पर पोस्ट को Thekaam.com ने शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है, कोरोनावायरस हाथों पर 10 मिनट तक रहता है। इसलिए अपनी जेब में एक सैनिटाइजर रखना चाहिए। इस पोस्ट का श्रेय यूनिसेफ को दिया गया है।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। WHO के अनुसार कोरोनावायर कुछ घंटों या कई दिनों तक कहीं बना रह सकता है। यह स्थितियों के हिसाब से अलग हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन एल्कोहल आधारित हैंड रब या साबुन से हाथ धोने की सलाह जरूर देता है।
निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल पोस्ट फर्जी है। इसका यूनिसेफ से कोई संबंध नहीं है।