क्या केरल में मुस्लिमों ने तोड़ी अम्बेडकर की मूर्ती? जाने इस वायरल वीडियो का सच

Did Muslims break Ambedkar statue in Kerala? Know truth of this viral video
क्या केरल में मुस्लिमों ने तोड़ी अम्बेडकर की मूर्ती? जाने इस वायरल वीडियो का सच
Fake News क्या केरल में मुस्लिमों ने तोड़ी अम्बेडकर की मूर्ती? जाने इस वायरल वीडियो का सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज आमजन की आवाज बन गया है। कई लोगों को इससे रोजगार मिला है, कई लोगों को मदद भी। लेकिन कई बार इस पर वायरल होने वाली खबरें या वीडियो मुसीबत बन जाती हैं। कारण यह ​कि अधिकांश लोग इन पोस्ट को वायरल करते वक्त सच्चाई का पता नहीं लगाते हैं। आज का वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है, जो लोगोंं को आपस में गलत भावनाओं को उकसाता है। 

इस बार वीडियो में भीमराव अम्बेडकर की मूर्ती को कुछ लोगों द्वारा तलवारों से तोड़ते हुए दिखाया गया है। शेयर किए जा रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना केरल की है और इसे कुछ मुसलमानों द्वारा अंजाम दिया गया है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘ केरल में मुसलमानों द्वारा खुलेआम तलवार लेकर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया, जय भीम और जय मीम का नारा लगाने वाले इस समय कहां है और खामोश क्यों हैं? 

वहीं इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए भी यही दावा किया गया कि यह घटना केरला की है इसे कुछ मुसलमानों द्वारा अंजाम दिया गया है। 
 

Created On :   16 Aug 2021 11:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story