Fake News: 21 सितंबर से देश भर में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुल जाएंगे स्कूल, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का सच

Fake News: 21 सितंबर से देश भर में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुल जाएंगे स्कूल, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का सच
Fake News: 21 सितंबर से देश भर में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुल जाएंगे स्कूल, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का सच

डिजिटल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि, 21 सितंबर से देश भर में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 अगस्त को अनलॉक-4 की नई गाइडलाइंस जारी की थीं। दावा किया जा रहा है कि, इस गाइडलाइंस में ही देश भर में स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। 

किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने भी मैसेज को सच मानकर पोस्ट शेयर कर यही दावा किया है। 

फेसबुक के इस पेज से फैलाई जा रही फेक खबर।

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा गलत है। हमने गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई गाइडलाइन चेक की। इस गाइडलाइन के मुताबिक 30 सितंबर तक रेगुलर क्लास बंद रहेंगी। 21 सितंबर से सिर्फ वे स्टूडेंट्स टीचर से गाइडेंस लेने के लिए स्कूल जा सकेंगे, जो कंटेनमेंट जोन में नहीं रहते हैं। इसके लिए पैरेंट्स की लिखित मंजूरी भी लेनी होगी। गाइडलाइन से स्पष्ट है कि 21 सितंबर से कुछ शर्तों के तहत 9वीं-12वीं कक्षा के छात्रों को टीचर का गाइडेंस लेने के लिए स्कूल जाने की अनुमति मिली है। यानी, वायरल मैसेज में आधा सच बताकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, जबकि इसमें देशभर में स्कूल खुलने जैसा कुछ नहीं है।

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज फेक है। 21 सितंबर से देश भर में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल नहीं खुलेंगे। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत 21 सितंबर से सिर्फ वे स्टूडेंट्स टीचर से गाइडेंस लेने के लिए स्कूल जा सकेंगे, जो कंटेनमेंट जोन में नहीं रहते हैं। 

 

 

 

 

 

Created On :   4 Sep 2020 10:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story