क्या बसपा ने निर्भया बलात्कार कांड के गुनाहगारों के खिलाफ केस लड़ने वाली सीमा कुशवाह को दिल्ली सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है?  जानें सच

क्या बसपा ने निर्भया बलात्कार कांड के गुनाहगारों के खिलाफ केस लड़ने वाली सीमा कुशवाह को दिल्ली सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है?  जानें सच
फैक्ट चैक क्या बसपा ने निर्भया बलात्कार कांड के गुनाहगारों के खिलाफ केस लड़ने वाली सीमा कुशवाह को दिल्ली सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है?  जानें सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  वैसे तो दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए अभी से एक नए उम्मीदवार का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ समय से चर्चा है कि निर्भया केस लड़ने वाली वकील सीमा कुशवाह को बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी ने दिल्ली के सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। 

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “बीएसपी द्वारा सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमासमृद्धि कुशवाहा जी को, "बहुजन समाज पार्टी" दिल्ली प्रदेश का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर सुश्री बहन कुमारी मायावती जी का बहुत बहुत आभार।” 

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “बीएसपी द्वारा सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता बड़ी बहन सीमा समृद्धि कुशवाहा जी को बहुजन समाज पार्टी दिल्ली प्रदेश का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर सुश्री बहन कुमारी मायावती जी का बहुत बहुत आभार धन्यवाद“

बता दें कि सीमा कुशवाह दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया कांड के गुनाहगारों के खिलाफ मुकदमा लड़कर चर्चा में आईं थीं। वह फिलहाल साल 2020 में यूपी के हाथरस में हुए एक दलित लड़की के बलात्कार और हत्या का केस लड़ रही हैं।  

पड़ताल - इस विषय पर सही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने हाल ही की सभी मीडिया रिपोर्टस् देखीं लेकिन हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें आजतक की एक खबर मिली जिसमें इन वायरल पोस्टों का फैक्ट चैक किया था। जिसके अनुसार सीमा कुशवाह को बसपा की तरफ से दिल्ली सीएम पद का उम्मीदवार बनाने वाली बात पूरी तरह फर्जी है। आजतक ने इस विषय में सही जानकारी पाने के लिए बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और बसपा की हेड मायावती के भतीजे आकाश आनंद से संपर्क किया। आनंद ने इस खबर को बेबुनियाद बताया। इसके बात आजतक ने खुद सीमा कुशवाह से इस बारे में बात की तो सीमा ने भी इसे सिरे से खारिज कर दिया। सीमा ने बताया कि वो बसपा की तरफ से उन्हें दिल्ली के इंचार्ज के तौर पर जो जिम्मेदारी मिली है वो उसे पूरा कर रही हैं। उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार बनाने वाली बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। गौरतलब है कि सीमा कुशवाह ने इसी साल की शुरुआत में बसपा ज्वॉइन की थी। पार्टी की तरफ से उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनया गया था। अप्रैल में पार्टी ने उन्हें दिल्ली के इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी थी। 

इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि सीमा कुशवाह को बसपा द्वारा दिल्ली का सीएम कैंडिडेट बनाने वाली पूरी तरह फर्जी है। 

Created On :   29 Oct 2022 9:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story