- Dainik Bhaskar Hindi
- Fake News
- Indonesia landslide video viral with false claim know the truth fake news
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: भूस्खलन का दिल दहलाने वाला वीडियो गलत दावे के साथ वायरल? जानें क्या है सच

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाइक सवार शख्स अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आने से बच जाता है। दावा किया जा रहा है कि भूस्खलन की घटना गुवाहाटी-शिलांग रोड पर हुई थी।
किसने किया शेयर?
फेसबुक पर वीडियो को Muralidharan Narasimhachari ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इनके पोस्ट को 70 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके थे। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ट्विटर पर इस वीडियो को यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Landslide at Guwahati Shillong road today. pic.twitter.com/TIQEILKuAL
— Aruna Gohil (@ArunaGohil) May 22, 2020
Landslide at Guwahati Shillong Road Today: The theory that nature is permanently in balance has been negated by #Ecologists , now this theory is superseded by #catastrophe and #chaos theory.
— Ved (@Vedprakashirts) May 21, 2020
Humankind Control, Control, Control! pic.twitter.com/o3kCHl9CQE
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पाया कि वायरल वीडियो इंडोनेशिया के सुकनगर का है। मेघालय पुलिस ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि भूस्खलन का वीडियो इंडोनेशिया का है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वीडियो को गलत दावे या कैप्शन के साथ शेयर न करें।
#FakeNewsAlert
— Meghalaya Police (@MeghalayaPolice) May 21, 2020
A video clip of a Landslide which is being circulated on social media is from settlements of Chiangjur & Sukanagara in Indonesia, NOT from National Highway of Meghalaya.
We request citizens not to share or circulate the video clip with false content or caption. pic.twitter.com/evQ3UvZm0F
वहीं पड़ताल में हमें इंडोनेशिया की न्यूज वेबसाइट पर खबर भी मिली।
निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल वीडियो इंडोनेशिया के सुकनगर का है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake news: पंजाबी सेलिब्रिटी राणा रणबीर और करमजीत अनमोल की मौत की उड़ी अफवाह
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या जी न्यूज के कर्मचारी ने डॉक्टर के साथ की मारपीट? वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या सड़क पर थूकता शख्स है जी न्यूज का पत्रकार, जानें वायरल फोटो का सच?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: प्रियंका गांधी ने मंगाई मजदूरों के लिए बसें, जानें क्या है वायरल फोटो का सच?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या भीड़ से लदी ट्रेन का वीडियो भारत का है? जानें क्या है सच