Fake News: यूपी में 10वीं-12वीं के सभी छात्रों को पास किया जाएगा? जानें वायरल पत्र का सच

Letter viral on passing 10th and 12th students in uttar pradesh fact check know the truth
Fake News: यूपी में 10वीं-12वीं के सभी छात्रों को पास किया जाएगा? जानें वायरल पत्र का सच
Fake News: यूपी में 10वीं-12वीं के सभी छात्रों को पास किया जाएगा? जानें वायरल पत्र का सच

डिजिटल डेस्क। फेसबुक पर इन दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश प्रयागराज के लेटर हेड पर एक लेटर वायरल हो रहा है। पत्र में कहा गया है कि परिषद ने निर्णय लिया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को पास किया जाएगा। ऐसा कोविड-19 के कारण परीक्षा पुस्तिकाओं की सुरक्षा सही से न हो सकने कारण किया गया है।

                                                

क्या है सच?

भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल लेटर फर्जी है। वहीं इसके साथ किया जा रहा दावा भी गलत है। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी प्रयागराज की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिषद ने वायरल हो रहे पत्र को फेक बताया है। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार समस्त छात्र/छात्राओं, अविभावकों, शिक्षकगणों एवं अन्य सर्व सम्बन्धितों को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को उत्तीर्ण कर देने संबंधी कतिपय सूचनायें, बोर्ड व मोनोग्राम लगाकर व्हाट्सएप्प, ट्विटर एवं मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही है।

ये सूचनायें पूर्णतया फर्जी एवं भ्रामक है। इस प्रकार की अनाधिकृत/फर्जी एवं भ्रामक सूचनाओं को वायरल करना दण्डनीय अपराध है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षाओं से संबंधित जो भी सूचनायें दी जाती है वे परिषद की इसी अधिकृत वेबसाइट www.upmsp.edu.in के माध्यम से दी जाती है। यही सूचनायें मान्य एवं अधिकृत होती हैं।

निष्कर्ष: वायरल को रहा पत्र फर्जी है बोर्ड ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। 

Created On :   14 April 2020 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story