दरअसल, वायरल तस्वीर में दिख रहा फोटोग्राफर इराक के पत्रकार मोहम्मद अल-अज्जावी है। यह फोटो विश्वकप सेमीफाइनल की नहीं है, बल्कि जनवरी 2019 में हुए फुटबॉल एशिया कप की है। 16वें राउंड में इराक की टीम कतर से हार गई थी। अपने देश के हारने से अज्जावी रो पड़े थे। एशियन कप 2023 ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 24 जनवरी 2019 को यह तस्वीर शेयर की थी।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Fake News
- Photographer cry after dhoni run out in world cup viral image fake news
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या विश्वकप सेमीफाइनल में धोनी के आउट होने पर फोटोग्राफर रोने लगा ?

डिजिटल डेस्क। विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी तक टीम को संभाले रखा, लेकिन उनके आउट होते ही भारत के फाइनल में पहुंचने के सपने टूट गए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटोग्राफर की फोटो वायरल हो रही है। एक कोलाज है जिसमें फोटोग्राफर की रोती हुई फोटो विश्व कप सेमीफाइनल मैच में धोनी के आउट होने के वक्त की है। दावा किया जा रहा है कि मैच में महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने पर भारतीय फोटोग्राफर भी भावुक हो गया।
Picture speaks louder than words! #ThankYouMSD #Dhoni pic.twitter.com/6pRPAFpmB5
— Prabhat Sharma


वहीं पड़ताल में हमें Fox sports asia का एक लेख भी मिला। भास्कर हिंदी ने पड़ताल में पाया कि फोटोग्राफर की रोते हुए फोटो का धोनी के आउट होने कोई लेना देना नहीं है। तस्वीर में दिख रहे फोटोग्राफर इराक के पत्रकार मोहम्मद अल-अज्जावी है। जो अपने देश के हारने पर भावुक हो गए थे, धोनी के आउट होने पर नहीं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या इस्लाम है दुनिया का सबसे शांतिप्रिय धर्म ?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: नवजोत सिंह सिद्धू की पगड़ी में लगे चांद सितारे ?
दैनिक भास्कर हिंदी: फर्जी पासपोर्ट मामले में मोनिका बेदी की सुनवाई 29 अगस्त को, एकल पीठ करेगी सुनवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News : अमिताभ बच्चन को लेकर कई मीडिया संस्थानों ने गलत खबर चलाई
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या जीडीपी पर चर्चा के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिले नरेंद्र मोदी ?