भारत में शुक्रवार से होगी प्री-ऑर्डर शुरू, जानें कीमत

Apple iPhone 13: Preorder will start in India from Friday, know the price
भारत में शुक्रवार से होगी प्री-ऑर्डर शुरू, जानें कीमत
एप्पल आईफोन 13 भारत में शुक्रवार से होगी प्री-ऑर्डर शुरू, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने आईफोन 13 लाइनअप की भारत में कीमत और उपलब्धता की जानकारी की घोषणा की है। ग्राहक आईफोन 13 प्रो को 1,19,900 रुपये में और आईफोन 13 प्रो मैक्स को 1,29,900 रुपये में एप्पल डॉट कॉम/इन/स्टोर से खरीद सकते हैं।ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, भारत, जापान, यूके, यूएस और 30 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों के उपयोगकर्ता शुक्रवार को 17 सितंबर से सुबह 5 बजे पीडीटी से आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स का प्री-ऑर्डर 24 सितंबर से कर सकेंगे।

आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू रंग में उपलब्ध होंगे। एप्पल ने आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी की शुरूआती कीमत भी पिछले साल की तरह ही क्रमश: 79,900 रुपये और 69,900 रुपये रखी है। शुक्रवार से प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे।

एप्पल आईफोन पांच रंगों गुलाबी, नीला, मिडनाईट, स्टारलाइट, और (प्रोडक्ट) लाल, जबकि आईफोन 13 मिनी पांच रंगों में गुलाबी, नीला, मिडनाईट, स्टारलाइट, और (प्रोडक्ट) लाल में आता है।

नए आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में एक छोटा नॉच शामिल है जो ज्यादा डिस्प्ले ऐरिया की अनुमति देता है। यह नौच 20 प्रतिशत छोटा है और नया सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले 28 प्रतिशत ब्राइटर है जिसमें 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

आईफोन 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसके अतिरिक्त, आईफोन 13 हुड के नीचे एक नया ए15 बायोनिक चिपसेट को स्पोर्ट करता है, जिसके बारे में एप्पल का कहना है कि यह प्रमुख प्रतिद्वंद्वी चिप्स की तुलना में 50 प्रतिशत तक तेज है और 30 प्रतिशत तक बेहतर ग्राफिकल प्रदर्शन देता है।

आईएएनएस

Created On :   15 Sep 2021 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story