OLX पर ब्लैक में बिक रहा है iPhone X, कीमत 1,50,000 रुपए !

iPhone X is already sold out, selling for Rs 1.5 lakh on OLX.
OLX पर ब्लैक में बिक रहा है iPhone X, कीमत 1,50,000 रुपए !
OLX पर ब्लैक में बिक रहा है iPhone X, कीमत 1,50,000 रुपए !

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे iPhone X  के दीवानों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे फोन को ब्लैक में बेचने का धंधा भी जोरों पर चल रहा है। OLX पर आईफोन X का 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 1,50,000 रुपये में बिक रहा है, जबकि इस फोन की असली कीमत 1,02,000 रुपये है। बता दें कि 3 नवंबर से भारत समेत 50 देशों में आईफोन x की बिक्री हो रही है।

iPhone X being sold for Rs 150000 on OLX

1,05,000 रुपये में बिक रहा है iPhone X का 64 जीबी वेरियंट
वहीं ओएलएक्स पर आईफोन X का 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 1,05,000 रुपये में बिक रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 89,000 रुपये है। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन अनलॉक्ड और पैक है।

ये भी पढ़ें : दीवानगी की हद, iPhone X लेने दूल्हे की तरह गया स्टूडेंट, देखें Video 


दिल्ली के क्नॉट प्लेस के राघव नाम का सेलर आईफोन X का 64 जीबी वाला सिल्वर कलर वेरियंट 1,05,000 रुपये में बेच रहा है। इसके अलावा मुंबई के बांड्रा के एक सेलर ने ओएलएक्स पर आईफोन x का 64 जीबी वेरियंट 1,20,000 रुपये में लिस्ट किया है।

अहमदाबाद के एक सेलर ने ओएलएक्स पर एड को पोस्ट किया है। आईफोन एक्स के 256GB वाले मॉडल की असल कीमत 1,02,000 रुपए है लेकिन OLX पर ये स्मार्टफोन 1,35,000 रुपए में बेचा जा रहा है।
बड़ी बात यह है कि फोन के साथ इंडियन वारंटी देने की भी बात की जा रही है। वहीं कई यूजर्स ने 64GB वेरियंट को 85,000 रुपये के साथ भी लिस्ट किया है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जब ग्राहकों को फोन सेल में नहीं मिल रहा है तो फिर यह फोन ब्लैक मार्केट में कैसे पहुंच रहा है।


आईफोन एक्स में 5.8 इंच की Bezel Less Display दी गई है, इस बेजल डिस्प्ले को कंपनी ने रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है. आईफोन एक्स OLED टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 

Created On :   6 Nov 2017 3:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story