Sale: Samsung Galaxy M30s का नया वेरिएंट आज से बिक्री के लिए उपलब्ध, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

New variant of Samsung Galaxy M30s is available for sale from today,  know offers
Sale: Samsung Galaxy M30s का नया वेरिएंट आज से बिक्री के लिए उपलब्ध, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स
Sale: Samsung Galaxy M30s का नया वेरिएंट आज से बिक्री के लिए उपलब्ध, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने हाल ही में अपने Galaxy M30s (गैलेक्सी एम30एस) का नया वेरियंट लॉन्च किया था। जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह वेरिएंट आज शनिवार, 14 मार्च से ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इसकी कीमत 14,999 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू और क्वॉर्ट्ज ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। 

बात करें ऑफर्स की तो Samsung Galaxy M30s के नए वेरिएंट को खरीदी पर कई लाभी ग्राहकों को दिए जाएंगे। इनमें लॉन्च ऑफर के तहत HDB फाइनैंशल सर्विसेज के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन...

पंच-होल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन लॉन्च करेगी सैमसंग

Samsung Galaxy M30s
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की FHD+ इनफिनिटी यू डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैंक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/ 2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन

यह फोन तीन वेरिएंट के साथ आता है, इनमें 4GB रैम+ 64GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम+ 128GB इंटरनल और नया 4GB रैम+ 128GB शामिल है। आवश्ययकता पड़ने पर इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड सैमसंग के One UI पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है।

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाली 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार इसमें 29 घंटे का विडियो प्लेबैक, 49 घंटे की वॉइस कॉल कर सकते हैं।

Created On :   14 March 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story