- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Nokia 220 4G feature phone launched, know price and features
दैनिक भास्कर हिंदी: फीचर फोन: Nokia 220 4G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD Global (एचएमडी ग्लोबल) के स्वामित्व वाली Nokia (नोकिया) ने अपना नया 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Nokia 220 4G (नोकिया 220 4जी) है। फिलहाल इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में इस फीचर फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बात करें कीमत की तो Nokia 220 4G फीचर फोन की कीमत 229 चीनी युआन (करीब 3,200 रुपए) है। इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
Nokia 220 4G फीचर फोन की स्पेसिफिकेशन
Nokia 220 4G फीचर फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में वीजीए कैमरा के साथ LED फ्लैश दिया गया है। फोन में 16MB रैम और 24 MB स्टोरेज दी गई है।
पावर के लिए इस फोन में 1,200 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का के अनुसार बैटरी यूजर्स को 6.3 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं।
LG Velvet में मिलेगा 48 मेगापिक्सल कैमरा, कंपनी ने दी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
इसके अलावा इस फोन में नोकिया लोकप्रिय Snake गेम दिया गया है। इस फीचर फोन में टॉर्च, FM रेडियो, डुअल सिम, एमपी 3 प्लेयर और स्पीड डायलिंग का सपोर्ट मिलता है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।