5G: Nubia Play स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले

Nubia Play 5G smartphone launch, it has 144Hz display
5G: Nubia Play स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले
5G: Nubia Play स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nubia (नूबिया) ने अपना नया हैंडसेट Nubia Play 5G (नूबिया प्ले 5जी) को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी का ये स्मार्टफोन लंबे समय से चर्चा में बना हुआ था। यूजर्स को गेमिंग के दौरान बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है।

यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। फिलहाल Nubia Play 5G को चीन में लॉन्च किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराएगी। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स...

Ticwris GTS स्मार्टवॉच Covid-19 को रोकने में मदद करेगी

कीमत
बात करें कीमत की तो इसे CNY 2,400 (करीब 26,030 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,700 (करीब 29,030 रुपए) है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,000 (करीब 32,645 रुपए) है। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Nubia Play 5G में 144Hz रिफ्रेश वाली 6.65 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल7 का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 12MP का है।

Lockdown: 21 अप्रैल को नहीं लॉन्च होंगे Realme Narzo 10 और Narzo 10A 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्राइड 10 पर आधारित है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 
 

Created On :   22 April 2020 11:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story