- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- OnePlus 8 and OnePlus 8 Pro will be sale in India from May 29
दैनिक भास्कर हिंदी: Sale: OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की बिक्री 29 मई से, मिलेगा 3000 रुपए तक का डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus (वनप्लस) ने बीते माह अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8 (वनप्लस 8) और OnePlus 8 Pro (वनप्लस 8 प्रो) को ग्लोबली लॉन्च किया था। वहीं बीते दिनों कंपनी ने इनकी भारतीय कीमत का खुलासा किया था। अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री का एलान कर दिया है। दोनों फोन की बिक्री 29 मई से भारत में शुरू होगी। दोनों स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर के लिए Amazon India पर पहले ही लिस्ट कर दिया गया है।
हाल ही में यह जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है, जिसके अनुसार OnePlus 8 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स Red Cable Club कम्युनिटी प्रोग्राम के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, 18 मई को दोपहर 2 बजे एक अर्ली ऐक्सिस सेल में OnePlus 8 5G को लिमिटेड संख्या में बेचा जाएगा।
Redmi Note 9 Pro की दूसरी सेल शुरू, 1000 के डिस्काउंट सहित मिल रहे ये शानदार ऑफर्स
Red Cable Club के बारे में
रेड केबल क्लब प्रोग्राम के तहत OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के लिए लिमिटेड एडिशन पॉप-अप बॉक्स को बेचा जाएगा। इसकी कीमत रिटेल दाम से 1 हजार रुपए अधिक होगी। पॉप-अप बॉक्स रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए 28 मई को एक्सक्लूसिव सेल में ऑफर किया जाएगा।
बता दें कि OnePlus 8 के पॉप-अप बॉक्स की कीमत 45,999 रुपए है। इसमें 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं OnePlus 8 Pro के पॉप-अप बॉक्स की कीमत 60,000 रुपए है। इसमें 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज दी गइ है। दोनों फोन के पॉप-अप बॉक्स में OnePlus Bullets Wireless Z ईयरफोन और दो स्मार्ट कवर मिलेंगे।
OnePlus 8 Pro, OnePlus 8: लॉन्च ऑफर्स
दोनों स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी शानदार लॉन्च ऑफर्स भी दे रही है। जिसके अनुसार SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को OnePlus 8 Pro पर 3 हजार रुपए तक और OnePlus 8 पर 2 हजार रुपए तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं इन हैंडसेट को 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
अन्य ऑफर्स की बात करें तो जियो ग्राहकों को 6,000 रुपए तक के लाभ दिए जाएंगे। इसमें 349 रुपए वाले जियो के 40 प्रीपेड रिचार्ज पर 150 रुपए की छूट मिलेगी। वहीं बजाज फाइनैंस कार्ड के जरिए फोन को कुल वैल्यू के एक तिहाई अमाउंट पर खरीदा जा सकता है। बचा हुआ अमाउंट 12 महीने के लिए ईएमआई के जरिए देने की सुविधा ली जा सकती है।
Xiaomi के Redmi Note 8, Redmi 8A और Redmi 8A Dual हुए महंगे, जानें नई कीमत
कीमत और कलर
OnePlus 8 को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ ग्लेशियल ग्रीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस वेरिएंट को ग्लोबली लॉन्च नहीं किया गया है। यह वेरियंट एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर मिलेगा। इसके अलावा इसे अन्य दो वेरिएंट्स 8GB रैम + 128GB वेरिएंट और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलबध होंगे। इनकी कीमत क्रमश: 44,999 रुपए और 49,999 रुपए है। ये वेरियंट ऑनलाइन व ऑफलाइन भी उपलब्ध होंगे।
वहीं OnePlus 8 Pro 5G के बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। यह ऑनिक्स ब्लैक और ग्लेशियल ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। वहीं इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। यह अल्ट्रामरीन ब्लू कलर में भी मिलेगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।