OnePlus8 Series: आज खत्म होगा वनप्लस 8 का इंतजार, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग 

OnePlus 8 Series: OnePlus 8 will launching today, watch live streaming here
OnePlus8 Series: आज खत्म होगा वनप्लस 8 का इंतजार, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग 
OnePlus8 Series: आज खत्म होगा वनप्लस 8 का इंतजार, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी OnePlus (वनप्लस) आज अपने बहुचर्चित फ्लैगिशिप सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इसी के साथ खत्म होगा OnePlus 8 Series (वनप्लस 8 सीरीज) का इंतजार। बता दें कि कंपनी इस सीरीज को आज रात 8:30 बजे लॉन्च करने वाली है। 

हालांकि कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते इस सीरीज को कंपनी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च करेगी। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशल यूट्यूब पेज पर देखी जा सकती है। इसकी शुरुआत रात साढ़े 8 बजे से होगी। आइए जानते हैं इस इवेंट और डिवाइस से जुड़ी खास बातें...

Honor Play 4T और Play 4T Pro हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

तीन फोन होंगे लॉन्च
यहां बता दें कि कंपनी अपने इस इवेंट में OnePlus 8 सीरीज के साथ लेटेस्ट इयरबड्स को भी लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 8 सीरीज के तहत OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite या OnePlus Z लॉन्च किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन
लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार, इस स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज वाली 6.78 इंच क्वाड HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। OnePlus 8 Pro ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इस फोन को क्वालकोम स्नेप ड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

बात करें कैमरे की तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें OIS और EIS से लैस सोनी IMX689 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दूसरा 3x ऑप्टिकल जूम वाला 120 डिग्री सोनी IMX586 अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 30x डिजिटल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। जबकि चौथा PDAF के साथ एक 5 मेगापिक्सल कलर फिल्टर लेंस दिया जा सकता है। इस कैमरे में कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Vivo V19 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

वहीं बात करें OnePlus 8 की तो लीक के अनुसार इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 6.78 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। 

इयरबड्स   
वहीं इयरबड्स को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि इस इवेंट में Bullets Wireless Z इयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके बारे में पहले ही ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी थी।

Created On :   14 April 2020 6:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story