- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- शुरू हुई Snapdeal Unbox Winter सेल,...
शुरू हुई Snapdeal Unbox Winter सेल, कई प्रोडक्टस पर बंपर डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल खत्म होने को है और कई ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस साल की आखिरी सेल का आोजन कर रही हैं। फ्लिपकार्ट और पेटीएम के बाद अब भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने अपनी Winter Unbox सेल की शुरुआत की है। इस सेल का आयोजन आज से किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाली यह सेल 17 दिसंबर तक चलेगी। स्नैपडील इस सेल में कई प्रोडेक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा Axis बैंक और HDFC बैंक के कस्टमर्स को खरीददारी पर 10 प्रतिशत का अलग से इस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Paytm Mall पर Grand Finale Sale में स्मार्टफोन पर भारी छूट
सेल पीरियड के दौरान स्नैपडील 70% डिस्काउंट toys और 80% डिस्काउंट winter wear पर दे रही है। इसके अलावा उपभोक्ता 599 रुपए से शुरू होने वाली स्मार्टवॉच और 3,899 रुपए में एक्सट्रनल हार्ड ड्राइव को खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं ईयरफोन पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन सबके साथ आप इस सेल में यूज्ड iPhone को 8,888 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Xiaomi ने Mi A1 को स्पेशल एडिशन Vivid Red कलर में किया पेश
सेल के दौरान माइक्रोमैक्स और स्काइप के कुछ स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। उपभोक्ता अपने फोन के लिए 899 की कीमत में पावर बैंक और USB OTG को शुरुआती कीमत 799 रुपए में खरीद सकते हैं। चीन की कंपनी के स्मार्ट टीवी को भी इस सेल में 39,999 की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : क्रिसमस के मौके पर Vivo X20 स्पेशल रेड एडिशन पेश
Created On :   16 Dec 2017 12:11 PM IST