- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Telecom operators across the country have put restriction on porn
दैनिक भास्कर हिंदी: देशभर में टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने पॉर्न पर लगाई रोक, नाकाम करने में लगीं वेबसाइट्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोर्ट के अॉर्डर के बाद देशभर में कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने नेटवर्क पर पॉर्न वेबसाइट पर बैन लगा दिया है। इनमें Reliance Jio से लेकर Airtel और Vodafone जैसी कंपनियां शामिल हैं। हालांकि इस मुद्दे को लेकर अलग अलग बातें सामने आ रही हैं। जहां एक ओर कुल लोग इसे सही बता रहे हैं, तो कई इसके विरोधी भी हैं, जो इस फैसले को गलत बता रहे हैं।
बता दें कि 2016 से 2017 के बीच भारत में ऑनलाइन पॉर्न व्यूअरशिप में 75% का इजाफा हुआ है। पॉर्न व्यूअरशिप में इस बात की जानकारी सामने आई कि लोग पहले की अपेक्षा अब पॉर्न साइट पर 60% अधिक टाइम खर्च कर रहे हैं। वहीं 80% एडल्ट कंटेंट को शॉर्ट फॉर्म में देखते हैं।
फैसले का स्वागत
टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो भारत में उन्होंने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं दूसरी ओर पॉर्न वेबसाइट्स इस बैन को नाकाम करने की कोशिशों में लगी हुई हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पॉर्न वेबसाइट पर रोक लगाए जाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले भी कई बार कोर्ट के अॉर्डर के बाद पॉर्न पर बैन लगाया गया है, लेकिन सरकार और टेलीकॉम कंपनियां इसको पूरी तरह से लागू करने में असफल रही थी। वर्तमान की बात करें तो इसको लेकर हाल ही में कई ऐसे एप भी सामने आए हैं, जो यूजर को दूसरे देश के सर्वर के जरिए बैन हुई पॉर्न वेबसाइट का एक्सेस दे देती हैं।
सस्ता डाटा
यहां बता दें टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 4G आने के बाद सस्ते डाटा प्लान दिए गए हैं। इसको भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है, जिसके कारण पॉर्न व्यूअरशिप में इजाफा हुआ। सस्ते डाटा में सबसे पहले नाम आता है Reliance Jio का, जिसने 4G में क्रांति ला दी थी। जहां शुरुआत में सालभर यूजर्स को फ्री 4G नेटवर्क उपलब्ध कराया गया। वहीं इसकी होड़ में जब अन्यस कंपनियां सामने आईं तो सभी ने अपने सस्ते प्लान देना शुरु किए। ऐसे में यूजर्स को वीडियो देखने की लत बिना डर के लगी।
यूजर्स के लिए ट्वीट
फिलहाल देशभर में पॉर्न वेब पर लगी रोक पर मुद्दा गर्माया हुआ है और हाल ही में बैन के बाद एक पॉप्यूलर पॉर्न वेबसाइट ने अपने यूजर्स के लिए एक ट्वीट के जरिए कहा कि वे इस बैन से हताश हैं और वह अपने फैंस के दुख को समझते हैं। इतना ही नहीं इस वेबसाइट ने अपने यूजर्स के लिए ट्वीट में एक नया लिंक भी दिया, जो किसी भी टेलीकॉम अॉपरेटर के इंटरनेट के जरिए ओपन हो रहा है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।