टेक: Vivo V19 हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Vivo V19 launched, it has 48 megapixel camera and in-display fingerprint sensor
टेक: Vivo V19 हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
टेक: Vivo V19 हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo (विवो) ने लंबे समय से चर्चा में रहने वाला अपना नया स्मार्टफोन V19 (वी 19) लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को कंपनी ने क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फिलहाल इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। 

Vivo V19 को पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए Vivo V17 (Review) का रिब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस डिवाइस को कंपनी जल्द भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई ​आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। 

कीमत
बात करें कीमत की तो Vivo V19 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है। इसकी शुरुआती कीमत IDR 4,299,000 (करीब 22,100 रुपए) है, यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि इसके 8GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत IDR 4,999,000 (करीब 25,700 रुपए) है। यह फोन क्रिस्टल व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन

Vivo V19 के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

Vivo V19 स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन- टू बॉडी रेशियो 91.38 प्रतिशत है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के ​लिए इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर ​शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Realme 6 और 6 Pro इस सप्ताह पहली बार होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ रोम
Vivo V19 Android 10 ओएस पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें अड्रेनो 612 जीपीयू दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को आवश्यकता पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

बैटरी/ सुरक्षा
पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ​ आती है। वहीं सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Created On :   11 March 2020 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story