स्मार्टफोन: Vivo Y51 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Vivo Y51 smartphone launch in India, know price and features
स्मार्टफोन: Vivo Y51 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
स्मार्टफोन: Vivo Y51 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने भारत में Y-सीरीज का नया हैंडसेट Vivo Y51 लॉन्च कर दिया है। यह एक किफायती फोन है, जो कि 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस फोन को इंडोनेशिया में पेश किया था। फिलहाल, इस डिवाइस की बिक्री को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। 

बात करें कीमत की तो Vivo Y51 स्मार्टफोन के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपए है। इस फोन को टाइटेनियम नीलम और Crystal Symphony कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।              

Nokia 5.4 जल्द हो सकता है लॉन्च,  सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट         

Vivo Y51 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Vivo Y51 स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ lCD IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2408x1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Micromax IN 1b पहली बार 10 दिसंबर को बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

रैम/ प्रोसेसर/ प्लेटफार्म/ स्टोरेज
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित Funtouch OS 11 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 128GB स्टोरेज दी गई है, जो कि माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाई जा सकती है।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।  
 

Created On :   7 Dec 2020 10:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story