चुनाव के कारण WhatsApp ने बैन किए एक लाख यूजर्स के अकाउंट

WhatsApp bans more than 100,000 accounts in Brazil election
चुनाव के कारण WhatsApp ने बैन किए एक लाख यूजर्स के अकाउंट
चुनाव के कारण WhatsApp ने बैन किए एक लाख यूजर्स के अकाउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेक न्यूज के जरिए बढ़ती अफवाहों को लेकर WhatsApp ने अपने करीब 1 लाख WhatsApp अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट Facebook के स्वामित्व वाली WhatsApp ने यह कदम ब्राजील में चुनावी समय को देखते हुए उठाया है। दरअसल ब्राजील में इन दिनों चुनाव होने वाले हैं, यहां 7 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है।

बता दें कि भारत के पांच राज्यों में चुनाव की शुरुआत नवंबर माह से शुरु होने जा रही है। माना जा रहा है कि WhatsApp भारत में भी चुनाव के दौरान फेक न्यूज या इसके दुरुपयोग के चलते इस तरह की गतिविधि लागू कर सकता है। भारत में भी चुनाव आयोग सोशल नेटवर्क का दुरूपयोग रोकने के लिए ऐसे अकाउंट पर नज़र रखे हुए है।

कारण
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनेस मैन और चुनाव में दक्षिणपंथी उम्मीदवार जैर बोलसोनारो ने WhatsApp पर प्रचार-प्रसार की तैयारी की है। इसके लिए उन्होंने करोड़ो रुपये खर्च किए हैं। ब्राजील मीडिया के अनुसार बोलसोनारो ने गैरकानूनी तरीके से यूजर्स तक फेक न्यूज पहुंचाने के लिए WhatsApp का उपयोग किया है। जिससे उन्हें 28 अक्टूबर तक चलने वाले चुनाव में फायदा हो सके। ब्लूमबर्ग की जानकारी के मुताबिक इन खबरों के ​बाद WhatsApp ने 1,00,000 अकाउंट को बैन कर दिया है।

Created On :   21 Oct 2018 11:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story