न्यू ईयरबड्स: Realme Buds Air 7 Pro एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और IP55 रेटिंग के साथ लॉन्च

Realme Buds Air 7 Pro एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और IP55 रेटिंग के साथ लॉन्च
  • ईयरबड्स डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस है
  • 52dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन का सपोर्ट है
  • इसमें कुल बैटरी लाइफ 48 घंटे तक मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने घरेलू बाजार में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम बड्स एयर 7 प्रो (Buds Air 7 Pro) है। ईयरबड्स डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस है और इसमें 52dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि, चार्जिंग केस सहित इसकी कुल बैटरी लाइफ 48 घंटे तक मिलेगी। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP55 रेटिंग है।

इन ईयरबड्स को ब्लेजिंग रेड, फेंगची ग्रीन, सिल्वर लाइम और स्पीड व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो, Realme Buds Air 7 Pro को चीन की CNY 449 (लगभग 5,000 रुपए) में लॉन्च किया गया है। इसे कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन...

Realme Buds Air 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

इन ईयरबड्स में 11mm वूफर और 6mm माइक्रो-प्लेन ट्वीटर के साथ-साथ डुअल N52 नियोडिमियम मैग्नेट दिए गए हैं। इसमें 20Hz–40,000Hz फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज है। यह 3D स्थानिक ऑडियो के लिए सपोर्ट देता है और अलग-अलग फ्रीक्वेंसी बैंड के ऑडियो सिग्नल को अलग-अलग प्रोसेस करने के लिए डुअल DAC ऑडियो प्रोसेसिंग चिप्स की सुविधा देता है।

इसमें 52dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि, इसमें गेमर्स के लिए 45ms लो लेटेंसी मोड है। यह हाई-रेज ऑडियो सर्टिफाइड है और कॉल के लिए रियल-टाइम अडैप्टिव नॉइज रिडक्शन फीचर देता है। इसमें टच कंट्रोल भी दिए गए हैं, जिससे यूजर ईयरबड्स पर कुछ टैप करके कॉल का जवाब दे सकते हैं या रिजेक्ट कर सकते हैं, वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं और प्लेलिस्ट एडजस्ट कर सकते हैं।

Realme Buds Air 7 Pro के केस में 530mAh की बैटरी है, जबकि हर ईयरबड में 62mAh की बैटरी है। कंपनी के अनुसार, ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है, जिसमें केस भी शामिल है। ANC के साथ, इनके 20 घंटे तक चलने का दावा किया जाता है। चार्जिंग केस और ईयरबड्स दोनों को भरने के लिए कुल 120 मिनट का चार्जिंग समय चाहिए।

Realme का कहना है कि यह Microsoft के स्विफ्ट पेयर फीचर को सपोर्ट करता है। ऑडियो डिवाइस को Realme Link ऐप के जरिए Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP55 रेटिंग है, और इसमें AAC, LHDC5.0 और SBC कोडेक्स के लिए ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी की सुविधा है।

Created On :   24 April 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story