जिम्बाब्वे के एक स्कूल में 100 छात्र कोरोना पॉजिटिव

100 students in a Zimbabwe school, Corona positive
जिम्बाब्वे के एक स्कूल में 100 छात्र कोरोना पॉजिटिव
जिम्बाब्वे के एक स्कूल में 100 छात्र कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • जिम्बाब्वे के एक स्कूल में 100 छात्र कोरोना पॉजिटिव

हरारे, 18 नवंबर (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे में कोरोनावायरस के फैलाव के मद्देनजर स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। लगभग सात महीने बाद स्कूलों फिर से खुलने के बाद माटाबेललैंड उत्तरी प्रांत के एक बोर्डिग स्कूल में कुल 100 छात्रों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूचना मंत्रालय में परमानेंट सचिव निक मांगवाना के हवाले से कहा कि सितंबर से स्कूलों को फिर से खोले जाने के बाद पहली बार ऐसा मामला सामने आया है।

मांगवाना ने अपने ट्वीट में कहा, माटाबेललैंड उत्तरी के जॉन तलाछ बोर्डिग सेकेंडरी स्कूल में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में कुल 100 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। इस स्कूल में 600 से अधिक छात्र पढ़ते हैं। स्कूल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, किसी को भी प्रवेश और निकास की इजाजत नहीं है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   18 Nov 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story