उप्र : फतेहपुर में 2 सिपाहियों सहित 11 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 20 हुई
फतेहपुर, 19 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार देर रात आई सैंपल जांच रिपोर्ट में कोविड-19 (कोरोनवायरस) से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। इन नए संक्रमितों में दो सिपाही भी हैं। अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 20 हो गई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. उमाकांत पांडेय ने मंगलवार को बताया कि प्रयागराज से सोमवार देर रात आई कोविड-19 सैंपल जांच रिपोर्ट में 11 नए व्यक्तियों के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें मलवां थाने में तैनात रहे दो सिपाही भी शामिल हैं। बाकी नौ प्रवासी मजदूर हैं, जो विभिन्न तिथियों में कई महानगरों से वापस लौटे हैं और नेवलापुर क्वारंटीन सेंटर में ठहराए गए हैं।
उन्होंने बताया,इन 11 नए मामलों को जोड़कर यहां संक्रमितों की संख्या कुल 20 हो गई है। इनमें एक ठीक हो चुका है।
सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल भेजा चुका है और उनके गांवों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर दिया गया है।
Created On :   19 May 2020 10:31 PM IST