बिहार में कोरोना के 112 नए मरीज, कुल संख्या 1145 हुई (लीड-1)

112 new corona patients in Bihar, totaling 1145 (lead-1)
बिहार में कोरोना के 112 नए मरीज, कुल संख्या 1145 हुई (लीड-1)
बिहार में कोरोना के 112 नए मरीज, कुल संख्या 1145 हुई (लीड-1)

पटना, 16 मई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बिहार में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 1145 तक पहुंच गई। शनिवार को राज्य के 112 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1145 तक पहुंच गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, शनिवार को राज्य में 112 कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1145 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए 112 लोगों में बांका के 18, जुमई के 7, शेखपुरा के 9, पटना के 5, औरंगाबाद व भागलपुर के 4-4, कटिहार के 5, मुंगेर व वैशाली के 3-3 तथा समस्तीपुर, शिवहर, जहानाबाद, पूर्वी चंपाराण और नालंदा के एक-एक लोग शामिल हैं। इसके अलावा पूर्णिया के 15, नवादा के 9, मधुबनी के 6, मुजफ्फरपुर व खगड़िया के 2-2, गोपालगंज के 8 तथा बेगूसराय के 7 लोग शामिल है।

राज्य में अब तक 44,398 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

बिहार में कोरोना संक्रमित 440 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार के सभी 38 जिलों में अब पहुंच चुका है।

Created On :   16 May 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story