पीजीआई चंडीगढ़ से 12 और कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी
चंडीगढ़, 16 मई (आईएएनएस)। पीजीआई हॉस्पिटल ने 12 और कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है, जिससे कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 53 हो गई है।
चंडीगढ़ के ठीक हुए 12 निवासियों में से 10, बापू धाम क्लस्टर से हैं, जिनमें 17 से 50 साल की उम्र के आठ पुरुष और 21 और 27 साल की दो महिलाएं शामिल हैं।
इन लोगों के ठीक होने का जश्न मनाते हुए पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआीएमईआर) कोविड-19 की टीम ने कोरोना विजेताओं के अस्पताल से घर जाते समय उन्हें चीयर किया। कुछ उत्साहित और कुछ भावुक थे लेकिन सभी बेहद खुश थे।
पीजीआईएमईआर के निदेशक जगत राम व्यक्तिगत रूप से मरीजों की विदाई कार्यक्रम में उपस्थित थे और उनका फूलों और उपहारों के साथ अभिनंदन किया।
जगत राम ने कहा, इनमें से ज्यादातर लोग अविश्वसनीय रूप से ठीक हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मरीजों के जल्द ठीक होने के साथ हम और मरीजों के भी जल्द ही घर बेजे जाने की उम्मीद करते हैं।
पीडीआईएमईआर से डिस्चार्ज हुए मरीज कोरोना रोगियों द्वारा पालन किए जाने वाले प्रोटोकाल के अनुसार, घर में 14 दिनों के लिए अलग-थलग रहेंगे।
Created On :   16 May 2020 6:01 PM IST