मप्र में कोरोना के 184 नए मरीज, 24 घंटों में 7 मौतें
भोपाल, 29 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, तभी तो बीते 24 घंटों के दौरान 184 नए मरीज सामने आए और इसी अवधि में 7 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 564 लोग दम तोड़ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 13,370 हो गई है। इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 49 नए मरीज सामने आए, जिसके साथ कुल मरीज 4664 हो गए हैं और भोपाल में मरीजों की संख्या 2764 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में सात मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 564 तक पहुंच गया है। इंदौर में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 226 हो गई है। भोपाल में अब तक 94 और उज्जैन में 70 और बुरहानपुर में 23 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 10,199 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 2607 है।
Created On :   30 Jun 2020 12:00 AM IST