मप्र में कोरोना के 187 मरीज बढ़े, और 9 मौतें
भोपाल, 24 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ मौतों के आंकड़ा का भी बढ़ना जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान और नौ मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 187 नए मरीजों के सामने आने के साथ वायरस की चपेट में वालों की संख्या बढ़कर संख्या साढ़े 12 हजार के करीब पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,448 हो गई है। बीते 24 घंटों में 187 नए मरीज सामने आए हैं। इंदौर और भोपाल मरीजों के मामले में अव्वल बना हुआ है। इंदौर में जहां 34 नए मरीज सामने आए तो भोपाल में 45 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 4461 और भोपाल में 2601 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 534 हो गई है। इंदौर में मरने वालों की कुल संख्या 207 हो गई है, भोपाल में मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 91, उज्जैन में 69 और बुरहानपुर में 23 तक पहुंच चुका है। राज्य में अब तक 9473 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 2441 है। बीते 24 घंटों में जहां 187 नए मरीज आए, वहीं 138 मरीज स्वस्थ हुए।
Created On :   24 Jun 2020 9:30 PM IST