मप्र में कोरोना के 195 नए मामले, अब तक 243 मौतें
भोपाल, 16 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है। राज्य में बीमारों की संख्या में 195 की बढ़ोतरी हुई है और कुल मरीजों की ंसख्या 4790 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 243 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4595 से बढ़कर 4790 हो गई है। इंदौर में 79 नए मरीज सामने आए हैं और संख्या बढ़कर 2378 हो गई है। वहीं भोपाल में 954, जबलपुर में 175, उज्जैन में 296, बुरहानपुर में 149, मुरैना में 26, खरगोन में 99, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 14, होशंगाबाद में 37, खंडवा में 96, देवास में 58, रतलाम में 28, धार में 96, रायसेन में 65, शाजापुर में 8, मंदसौर में 60, आगर मालवा में 13, सागर में 18, ग्वालियर में 48, नीमच में 50, श्योपुर में 4, भिंड में 16, सतना में 8, रीवा में 11, झाबुआ में 7, सीहोर व टीकगमढ़ में पांच-पांच व सीधी में चार-चार, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, बैतूल, शहडोल व दतिया में तीन-तीन, डिंडोरी व अशोकनगर में दो-दो, गुना, उमरिया, मंडला, पन्ना, सिवनी व दमोह में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, प्रदेश में मौतों की संख्या बढ़कर 243 हो गई है। अब तक इंदौर में 99, भोपाल में 35, उज्जैन में 47, जबलपुर, खंडवा व खरगोन में 8-8, मंदसौर व देवास में 7-7 मौतें हुई हैं। अब तक 2315 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 1100 हैं। वही भोपाल में 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
Created On :   16 May 2020 11:00 PM IST