कर्नाटक में कोरोना के 23 नए मामले, कुल संख्या 1079 हुई
बेंगलुरू, 16 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में कोरोनावायरस के कम से कम 23 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में इस बीमारी के कुल मामले बढ़कर 1,079 हो गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, शुक्रवार शाम पांच बजे से शनिवार दोपहर तक 23 नए मामले सामने आए हैं।
1,079 मामलों में, 548 सक्रिय हैं। 494 रोगियों को छुट्टी दी जा चुकी है और 36 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं।
नए मामलों में, बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में 14 मामले दर्ज किए, इसके बाद हासन और मांड्या में 3-3, बेल्लारी, बगलकोट, दावणगेरे, धारवाड़ और उडुपी में 1-1 मामला दर्ज किया गया है।
न्ए मामलों में 15 पहले के संक्रमितों के संपर्क में आने के हैं।
नए मामलों में 20 पुरुष और तीन महिलाएं हैं।
1,079 मामलों में, 12 प्रतिशत रोगी बुजुर्ग नागरिक हैं, 66 प्रतिशत पुरुष और 34 प्रतिशत महिलाएं हैं, जबकि ठीक होने की दर 44 प्रतिशत है।
Created On :   16 May 2020 8:01 PM IST