हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण से उबर रहे

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण से उबर रहे
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण से उबर रहे

चेन्नई, 24 मई (आईएएनएस)। कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने रविवार को कहा कि उसके तीन कर्मचारी कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं और बीमारी से ठीक हो रहे हैं।

कंपनी ने कहा, चेन्नई के पास स्थित इरुं गाटुकोट्टाई स्थिति संयंत्र में कामकाज आठ मई को फिर से शुरू किया था गया और वह बिना ब्रेक के जारी रहेगा।

कंपनी के अनुसार, संयंत्र के संचालन के पहले सप्ताह के दौरान तीन कर्मचारियों में खांसी और सर्दी के हल्के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उन्हें तुरंत चिकित्सा विशेषज्ञों से मिलने के लिए कहा गया था।

इसके बाद तीनों का कोरोनावायरस जांच कराया गया, जिसमें तीनों पॉजिटिव पाए गए। डॉक्टरों ने तत्काल इलाज करना शुरू कर दिया था।

कंपनी ने कहा, सरकारी दिशानिर्देश अनुसार मामले की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को दे दी गई है, फिलहाल हमारे तीनों कर्मचारी तेजी से ठीक हो रहे हैं। इसके अलावा, हम अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए संयंत्र को सैनेटाइज कर रहे हैं और तीनों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उन्हें एकांतवास की सलाह दे रहे है।

Created On :   24 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story