आंध्र की जेल के 300 कैदी कोरोना से उबरे

300 prisoners from Andhra jail recover from Corona
आंध्र की जेल के 300 कैदी कोरोना से उबरे
आंध्र की जेल के 300 कैदी कोरोना से उबरे
हाईलाइट
  • आंध्र की जेल के 300 कैदी कोरोना से उबरे

राजामुंदरी, 15 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्वी गोदावरी जिले की राजमुंदरी केंद्रीय जेल में बंद 300 कैदी कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए हैं।

तटीय आंध्र रेंज के डीआईजी आई. श्रीनिवास राव ने आईएएनएस को बताया, कोरोनावायरस से 300 कैदी ठीक हुए हैं।

जेल में 1,700 कैदियों का जांच किया गया था, जिसमें 300 कैदी पॉजिटिव पाए गए थे।

राव ने कहा, हमने तटीय आंध्र प्रदेश की जेलों में कोरोनावायरस का डटकर सामना किया है।

राजमुंदरी जेल के अलावा, पुलिस विभाग ने अन्य जेलों में कैदियों के सुरक्षा के लिए खासा इंतजाम किए हैं, जिसमें कोरोना पॉजिटिव कैदियों को लिए अलग से बैरक शामिल हैं।

संक्रमित कैदियों को जेल के ब्लॉक में क्वारंटीन कर दिया जाता है, जहां संबंधित जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा डॉक्टरों की टीम भेजकर इलाज सुनिश्चित किया जाता है।

केवल गंभीर कैदियों को ही अच्छी इलाज के लिए कोविड सेंटर शिफ्ट किया जाता है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   15 Sep 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story