चीनी मेनलैंड में कोविड-19 के 49 नए मामलों की पुष्टि हुई

49 new cases of Kovid-19 confirmed in Chinese mainland
चीनी मेनलैंड में कोविड-19 के 49 नए मामलों की पुष्टि हुई
चीनी मेनलैंड में कोविड-19 के 49 नए मामलों की पुष्टि हुई

बीजिंग, 15 जून (आईएएनएस)। चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि उसे रविवार को चीनी मेनलैंड में 49 नए कोविड-19 मामलों की रिपोर्ट मिली है। इनमें से 39 मामले घरेलू स्तर पर संक्रमण फैलने के हैं और 10 बाहर से आने वालों के हैं।

सिन्हुआ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा है कि घरेलू स्तर पर प्रसारित मामलों में से 36 बीजिंग और तीन हेबेई प्रांत में दर्ज किए गए थे।

ठीक होने के बाद रविवार को एक व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आयोग के अनुसार, बीमारी से संबंधित कोई भी मौत नहीं हुई है।

रविवार तक मेनलैंड पर कुल मामले 83,181 तक पहुंच गए थे, जिसमें 177 मरीज वो थे जिनका अभी भी इलाज चल रहा था। इनमें से दो गंभीर हालत में थे।

आयोग ने कहा कि कुल मिलाकर 78,370 लोगों को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है और 4,634 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि रविवार तक, हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एसएआर) में चार लोगों की मौत सहित 1,109 मामलों की पुष्टि हुई थी, वहीं मकाओ एसएआर में 45 मामले और ताइवान में 443 मामलों में से सात मौतें हुईं।

हांगकांग एसएआर में कुल 1,067 मरीज, मकाओ एसएआर में 45 और ताइवान में 431 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी।

Created On :   15 Jun 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story