कर्नाटक में कोरोना के और 5 हजार मरीज मिले, कुल संख्या 1 लाख के पार

5 thousand more patients of corona found in Karnataka, total number crosses 1 lakh
कर्नाटक में कोरोना के और 5 हजार मरीज मिले, कुल संख्या 1 लाख के पार
कर्नाटक में कोरोना के और 5 हजार मरीज मिले, कुल संख्या 1 लाख के पार

बेंगलुरु, 1 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 5,172 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.29 लाख हो गई। विभिन्न अस्पतालों से 3,860 मरीजों को छुट्टी मिली। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बेंगलुरु शहर में 1,852 नए मामले निकले, जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 57,396 हो गई। इनमें से 37,760 सक्रिय मामले हैं। राज्य के कुल कोरोना मामलों में 52 फीसदी मामले बेंगलुरु के हैं।

कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, इनमें मैसुरु के 365, बल्लारी के 269, कलबुर्गी और बेलागावी के 219-219, धारवाड़ के 184, हासन के 146 और दक्षिण कन्नड़ के 139 मामले शामिल हैं।

इस बीच, वायरस संक्रमित और 98 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ, राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या 2,412 हो गई है।

Created On :   1 Aug 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story