गुरुग्राम में कोरोना के 7 नए मामले, कुल संख्या 211
गुरुग्राम, 19 मई (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए। इसकेसाथ ही इस साइबर सिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 211 हो गई है।
गुरुग्राम के सिविल सर्जन जे.एस. पुनिया के मुताबिक, सेक्टर-18, भवानी एन्क्लेव, पश्चिमी गांधी नगर, देवी नगर, सरहौल, विकास नगर और रवि नगर में एक-एक कोरोना संक्रमित व्यक्तिकी पहचान की गई है।
पुनिया ने कहा, आज की तारीख तक हमारे पास कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 211 है। इनमें से 97 लोग श्हर के विभिन्न अस्पतालोंमें भर्ती हैं और 114 मरीजों को अब अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि कम से कम 33 संक्रमित लोग विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों में स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में हैं।
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने अब तक 10,007 नमूनों की जांच कराई, जिनमें से 9,533 रिपोर्ट नेगेटिव आई और 263 नमूनों की की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Created On :   19 May 2020 1:00 AM IST