दर्द मुक्त बिहार के बाद अब इम्युनिटी युक्त बिहार हमारा लक्ष्य : डॉ. राजीव

After pain-free Bihar, now Bihar with immunity is our goal: Dr. Rajiv
दर्द मुक्त बिहार के बाद अब इम्युनिटी युक्त बिहार हमारा लक्ष्य : डॉ. राजीव
दर्द मुक्त बिहार के बाद अब इम्युनिटी युक्त बिहार हमारा लक्ष्य : डॉ. राजीव

पटना, 16 मई (आईएएनएस)। दर्द मुक्त बिहार का लक्ष्य ले कर चल रहा साई हेल्थ केयर ने अब कोरोना महामारी के मद्देनजर इम्युनिटी युक्त बिहार का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इस बारे में साई हेल्थ केयर के निदेशक और जनता दल (युनाइटेड) चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि साई हेल्थ केयर अब हर स्कूल और अलग - अलग सामाजिक स्थलों पर कैम्पों का आयोजन कर लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने की विधि पर कार्य करेगा।

उन्होंने कहा, हमारे इस मुहिम में ओरो डेंटल के डॉ. आशुतोष त्रिवेदी, अंकिता सिंह, आदित्य कुमार सहित अन्य डॉक्टर और सहयोगी मुख्य भूमिका में होंगे।

उन्होंने कहा, हमने जैसे दर्द मुक्त बिहार के सपने को धरातल पर लाया है, अब इम्युनिटी युक्त बिहार को भी सफल बनाएंगे।

डॉ. राजीव ने बताया कि साई हेल्थ केयर पिछले 10 वर्षों से निशुल्क कैंपों की मदद से लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने के किये जागरूक करता आ रहा है। ऐसे में आज विश्व जब कोरोना रूपी महामारी से लड़ रहा और लाखों लोग इस महामारी से संक्रमित होकर दम तोड़ रहे तो एक शब्द हर किसी के जुबान पर है इम्युनिटी।

उन्होंने कहा कि इम्युनिटी बढ़ता है जब हम स्वस्थ होते हैं, हमारे शरीर में लचीलापन होता है, हमारे शरीर मे रक्त का विधिवत प्रवाह होती है।

उन्होंने बताया कि रोटरी पटना ग्रेटर, नन्हे कदम जैसे समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़ कर हमलोग समाज के हर व्यक्ति तक स्वस्थ शरीर के फायदे और इसको बनाये रखने की विधि के संचार में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि शरीर रोग से तब ही लड़ेगा जब इसमें शक्ति होगी, शक्ति के लिए शरीर का एक्टिव रहना आवश्यक है। आज के बदलते परिवेश में छोटे बच्चो और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी है।

Created On :   16 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story