एप्पल आईफोन 12 में 120 हट्ज रिफ्रेश रेट नहीं : रिपोर्ट

Apple iPhone 12 does not have 120 Htz refresh rate: report
एप्पल आईफोन 12 में 120 हट्ज रिफ्रेश रेट नहीं : रिपोर्ट
एप्पल आईफोन 12 में 120 हट्ज रिफ्रेश रेट नहीं : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • एप्पल आईफोन 12 में 120 हट्ज रिफ्रेश रेट नहीं : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। एप्पल के नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन 2020 लाइनअप में हो सकता है कि 120 हट्ज का रिफ्रेश रेट ना हो। एप्पल बैटरी लाइफ को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव कर सकता है।

मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग-चीन कु के मुताबिक 120हट्ज डिस्प्ले 2021 में डेब्यू कर सकता है। इशके साथ लो टेम्परेचर पॉलीक्राइस्टेलाइन ऑक्सिड (एलटीपीओ) डिस्प्ले टेक्नोलॉजी हो सकती है, जो कम बैटरी खाती है।

कू ने कहा है कि 5.4 इंच आईफोन 12 में थोड़ा नैरो नॉच होगा और इस पर ही लेफ्ट टॉप और राइट टॉप कार्नर्स पर टाइम और सिग्नल स्ट्रेंग्थ दिखा करेंगे।

अमेरिकी कम्पनी इस साल अपने चार नए आईफोन लॉन्च करने वाली है। इनमें दो प्रीमियम वेरिएंट्स हो सकते हैं।

कू का कहना है कि सभी चार आईफोन्स ओलेड डिस्प्ले के साथ होंगे और साथ ही साथ इनके साथ 5जी सपोर्ट भी होगा।

जेएनएस

Created On :   15 Sep 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story