आईफोन एसई की सफलता दोहराने के लिए ऐप्पल ने लांच किया एसई वॉच

Apple launched SE Watch to replicate the success of iPhone SE
आईफोन एसई की सफलता दोहराने के लिए ऐप्पल ने लांच किया एसई वॉच
आईफोन एसई की सफलता दोहराने के लिए ऐप्पल ने लांच किया एसई वॉच
हाईलाइट
  • आईफोन एसई की सफलता दोहराने के लिए ऐप्पल ने लांच किया एसई वॉच

कूपर्टीनो, (कैलिफोर्निया) 16 सितम्बर (आईएएनएस)। अपने किफायती आईफोन एसई सीरीज की सफलता के बाद ऐप्पल ने अब वॉच एसई को एक बहुत ही किफायती कीमत में पेश किया है।

ऐप्पल वॉच एसई (जीपीएस) की कीमत 29,900 से शुरू होती है और ऐप्पल वॉच एसई (जीपीएस प्लस सेलुलर) को 33,900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें रेटिना डिस्प्ले के साथ पतले बॉडर्स हैं और साथ ही इसके कोने घुमावदार आकृति में हैं। यह सीरीज3 से 30 फीसदी बड़ा है।

काउंटर पॉइंट रिसर्च में निदेशक नील शाह ने कहा, ऐप्पल ने अपने करोड़ो यूजर्स के लिए किफायती कीमत में वॉच की पेशकश की है। डिवाइस में मौजूद एस5 चिप स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों की दृष्टि से काफी उत्तम है।

ऐप्पल वॉच एसई में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप और हमेशा ऑन रहने वाला अल्टीमीटर ऐप्पल वॉच सीरीज 6 की ही तरह है, जिसे नए विकसित सेंसर और माइक्रोफोन के साथ पेश किया गया है। इसमें फॉल डिटेक्शन, इमरजेंसी एसओएस, इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग और नॉयस ऐप जैसे फीचर्स हैं।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   16 Sept 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story