बांग्लादेश कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाएगा

Bangladesh to impose lockdown again to stop the spread of Corona
बांग्लादेश कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाएगा
बांग्लादेश कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाएगा

ढाका, 7 जून (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार ने राजधानी ढाका और देश में अन्य जगहों पर क्षेत्रवार तरीके से फिर से लॉकडाउन लगाने की योजना बनाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हबीबुर रहमान खान, जो कोविड-19 पर बांग्लादेशी सरकार के मीडिया सेल के संयोजक भी हैं, ने शनिवार को कहा कि अगले कुछ दिनों के भीतर बांग्लादेश के हिस्सों में लॉकडाउन लगाने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं।

यह निर्णय बांग्लादेश द्वारा पिछले महीने के अंत में देशव्यापी लॉकडाउन को हटा लेने के लगभग एक सप्ताह बाद आया है।

उन्होंेने कहा कि देश में कोविड-19 के केंद्र ढाका में इंफेक्शन क्लस्टर और हॉटस्पॉट की पहचान करके लॉकडाउन को शुरू में इस शहर में सीमित पैमाने पर लागू किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि धीरे-धीरे, हम देश में और जगहों, शहरों और कस्बों में लॉकडाउन लगाने के लिए कदम उठाएंगे।

आठ मार्च के बाद से, वायरस लगभग हर बांग्लादेशी जिले में फैल गया है और 846 मौतों के साथ मामलों की संख्या बढ़कर 63,026 हो गई है।

Created On :   8 Jun 2020 6:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story